जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच सोमवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस बार कर्मचारियों को बोनस मद में 130 करोड़ रुपये दिये गये हैं, जो पिछले साल से 24.72 करोड़ रुपये कम हैं. वैसे यह समझौता प्रतिशत के आधार पर नहीं हुआ है, लेकिन गणना के मुताबिक यह राशि 8.6 फीसदी के करीब है. पिछले साल बोनस मद में कंपनी की ओर से 154.72 करोड़ रुपये मिले थे.
पिछले साल के तय फाॅर्मूला के तहत ही इस बार राशि मिल रही है. पिछले साल ही तीन साल का बोनस फाॅर्मूला तय किया गया था. इसी के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 का भी बोनस मिलेगा. नये फाॅर्मूले के तहत नेट प्रोफिट पर 1.5 फीसदी, प्रोफिटेबिलिटी (बिक्री योग्य स्टील प्रति टन मुनाफा), प्रोडक्टिविटी (एक कर्मचारी एक साल में कितने का क्रूड स्टील) और सेफ्टी के तहत एलटीआइएफआर को शामिल किया गया है.