जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) का मुख्य गेट, सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. एक साधारण ग्रामीण वहां पहुंचता है तथा अंदर घुसने की कोशिश करता है, जिसे सुरक्षा कर्मी ऐसा करने से रोक देते हैं.
ग्रामीण अपना परिचय उन्हें देता है, चक्रधरपुर के पूर्व विधायक एवं बिहार के पूर्व मंत्री बहादुर उरांव के रूप में, लेकिन सुरक्षा कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं होता, वे उस व्यक्ति को इंतजार करने के लिए ही नहीं बोलते, उसके सात बदतमीजी पर भी उतर आते हैं.
पूर्व विधायक श्री उरांव की बहन शकुंतला कोया को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भरती हैं, जिनसे मिलने वे आम लोगों की तरह पैदल ही अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनकी एक न सुनी, परिचय देने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इतना ही नहीं, उन्हें ‘ऐसे बहुत लोग आते रहते हैं, जाइये, जो करना है कर लीजियेगा’ कहते हुए बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आये. बाद में वहां पहुंची प्रभात खबर की टीम द्वारा आग्रह किये जाने पर उनको अंदर जाने दिया गया.
बाद में पूछने पर सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि वे फीमेल वार्ड में जाना चाहते थे, इसलिए उन्हें मेन गेट के पास ही रोक दिया. लेकिन परिचय देने के बाद भी रोकने का कारण पूछने पर सुरक्षा कर्मी झल्ला गये.