केयू में छात्र संघ चुनाव. विवि में हुई चुनाव संचालन समिित की बैठक, कई निर्णय लिए गए
Advertisement
पीजी/यूजी पार्ट-1 के छात्र भी होंगे प्रत्याशी
केयू में छात्र संघ चुनाव. विवि में हुई चुनाव संचालन समिित की बैठक, कई निर्णय लिए गए सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल चुनाव संचालन समिति से मुक्त, किया था आग्रह विवि चुनाव कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय पीजी में नौ सितंबर तक नामांकन कराने वाले विद्यार्थि का नाम मतदाता सूची में दर्ज जमशेदपुर […]
सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल चुनाव संचालन समिति से मुक्त, किया था आग्रह
विवि चुनाव कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
पीजी में नौ सितंबर तक नामांकन कराने वाले विद्यार्थि का नाम मतदाता सूची में दर्ज
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में कुछ बिंदुओं पर चल रहे असमंजस की स्थिति बुधवार को दूर कर ली गयी. उम्मीदवार और वोटर पर विद्यार्थियों में स्थिति साफ नहीं थी. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को डॉ एसएस रजी की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में है, वे उम्मीदवार हो सकते हैं. स्नातकोत्तर में नौ सितंबर तक नामांकन कराने वाले तथा स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थी भी उम्मीदवार हो सकते है.
पूर्व में निर्वाचित उम्मीदवार नहीं लड़ सकेंगे चुनाव. बैठक में उम्मीदवार की योग्यता पर विचार विमर्श किया गया. कॉलेज व पीजी विभाग में पहले से निर्वाचित उम्मीदवार किसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. वे सिर्फ मतदाता के रूप ही अपने मताधिका का प्रयोग कर सकेंगे. एक छात्र एक ही पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है.
अनुत्तीर्ण व 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले नहीं होंगे प्रत्याशी. वहीं निर्वाचन वर्ष से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अनुत्तीर्ण व कक्षा में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र या छात्रा उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव व विवि प्रतिनिधि पद का चुनाव होगा. बैठक में मुख्य रूप से डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, टाटा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, डॉ केएन प्रधान, प्रॉक्टर डॉ एके झा समेत कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
राजेश शुक्ल चुनाव कमेटी सदस्य पद से मुक्त. बैठक में सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल ने चुनाव कमेटी से उन्हें मुक्त करने का आग्रह किया. कमेटी के समक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि कोल्हान विवि में छात्र संघ का चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी हो, यहीं उनका उद्देश्य है. श्री शुक्ल के आग्रह के बाद चुनाव कमेटी ने उन्हें सर्वसम्मति से समिति सदस्य से मुक्त करने का निर्णय लिया. हालांकि छात्र संघ चुनाव में कानूनी व तकनीकी सलाहकार के रूप में मार्गदर्शक के रूप में बने रहेंगे. चुनाव कमेटी ने उनके इस कदम की सराहना की. मालूम हो कि विवि प्रशासन ने सिंडिकेट सदस्य की हैसियत से उन्हें चुनाव कमेटी का सदस्य बनाया था.
बैलेट पेपर का रंग
अध्यक्ष सफेद
उपाध्यक्ष हल्का हारा
सचिव गुलाबी
संयुक्त सचिव हल्का नीला
उप सचिव पीला
विवि प्रतिनिधि नारंगी
उम्मीदवार के लिए उम्र
स्नातक के लिए 17-22 वर्ष
स्नातकोत्तर के लिए 24-25 वर्ष
शोध छात्र के लिए 28 वर्ष
व्यावसायिक पाठ्यक्रम 21-24 वर्ष
इंजीनियरिंग 17-23 वर्ष
मेडिकल 17-24 वर्ष
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता होने की वजह से स्वयं की इच्छा से ही छात्र संघ चुनाव के लिए गठित संचालन समिति के सदस्य पद से मुक्त होने की इच्छा जतायी. ताकि चुनाव की निष्पक्षता व पारदर्शिता पर किसी तरह का सवाल न उो. कोल्हान विवि में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वतावरण में चुनाव संपन्न हो यही मेरा उद्देश्य है.
राजेश शुक्ल, सिंडिकेट सदस्य, कोल्हान विवि
अंतिम मतदाता सूची जारी, नामांकन कल
नामांकन (परचा दाखिल) की तिथि 16 सितंबर, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 17 सिंतबर, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 17 सितंबर दोपहर 2:30 बजे
नाम वापसी 17 सितंबर शाम 4:00 बजे तक
उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 17 सितंबर शाम 5:00 बजे
केयू : पीजी विभाग की मतदाता सूची में संशोधन
संशोधित मतदाता सूची
कॉलेज वोटर
टाटा कॉलेज 5628
जेएलएन कॉलेज 4839
कॉमर्स कॉलेज 1140
केयू पीजी विभाग 2000
महिला कॉलेज 3123
सिंहभूम कॉलेज चांडिल 3283
केएस कॉलेज , सरायकेला 2432
महिला मॉडल कॉलेज खरसावां 250
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement