झारखंड छात्र मोरचा के नेता सुनील गुप्ता ने कहा कि राजेश शुक्ल भाजपा से हैं अौर वे एबीवीपी के पक्ष में काम कर सकते हैं. इधर, एनएसयूआइ के कोल्हान प्रभारी हरिराम टुडू ने भी श्री शुक्ला के नाम पर आपत्ति जतायी अौर कहा कि अगर 2 दिन के भीतर कमेटी से राजेश शुक्ल का नाम नहीं हटाया गया, तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा. विवाद को देखते हुए विवि प्रबंधन इस मामले में विचार कर रहा है.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव की हाइ लेवल कमेटी से राजेश शुक्ल हटेंगे!
जमशेदपुर : छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने सात सदस्यीय हाइलेवल कमेटी गठित की है. यह कमेटी चुनाव के दौरान पॉलिसी मेकिंग से संबंधित कार्य करेगी. इस कमेटी में सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल का नाम भी है. उनके नाम पर झारखंड छात्र मोरचा और एनएसयूआइ ने विरोध दर्ज कराया है. झारखंड […]
जमशेदपुर : छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने सात सदस्यीय हाइलेवल कमेटी गठित की है. यह कमेटी चुनाव के दौरान पॉलिसी मेकिंग से संबंधित कार्य करेगी. इस कमेटी में सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल का नाम भी है. उनके नाम पर झारखंड छात्र मोरचा और एनएसयूआइ ने विरोध दर्ज कराया है.
घाटशिला कॉलेज: सुबह का गठबंधन शाम में टूटा
घाटशिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर फूलडुंगरी स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक हुई. इसमें आदिवासी छात्र संघ, झारखंड छात्र मोरचा अौर एनएसयूआइ के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सुबह में हुई बैठक में तय किया गया कि तीनों संगठन मिल कर 2-2 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन गठबंधन शाम तक नहीं टिक सका. एनएसयूआइ ने कहा कि जेसीएम ने सुबह में सहमति बनायी लेकिन बाद में कहा गया कि आलाकमान से किसी प्रकार का कोई निर्देश नहीं मिला, इस वजह से गठबंधन टूट गया.
मेरे नाम पर कुछ छात्र संगठनों को आपत्ति है. चुनाव पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए मैंने खुद डीएसडब्ल्यू से सोमवार को अनुरोध किया है कि वे मुझे उक्त कमेटी से हटा दें. मेरे स्थान पर किसी शिक्षक को रखा जाये.
राजेश कुमार शुक्ल, सिंडिकेट सदस्य सह भाजपा नेता
राजेश कुमार शुक्ल को उस कमेटी में नहीं रखा गया है जो चुनाव कार्य को सीधे तौर पर प्रभावित कर सके. वे न ही अॉबजर्वर हैं अौर न ही रिटर्निंग अॉफिसर. उन्हें सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर उक्त कमेटी में रखा गया है. अगर विद्यार्थियों को आपत्ति है तो इस पर विचार होगा.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, केयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement