17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रिमोट से संचालित होंगे पंखे, बल्ब, मोटर या फ्रिज

-आरडी टाटा के छात्रों ने बनाया रिमोट स्विच बोर्ड- जमशेदपुरः घर हो या ऑफिस, पंखा चलाने या बल्ब जलाने के लिए उठ कर स्विच बोर्ड तक जाने की जरूरत नहीं होगी. घर या ऑफिस के किसी भी कमरे में रहते हुए स्विच बोर्ड को ऑपरेट किया जा सकता है. यह उपकरण तैयार किया है एनटीटीएफ […]

-आरडी टाटा के छात्रों ने बनाया रिमोट स्विच बोर्ड-

जमशेदपुरः घर हो या ऑफिस, पंखा चलाने या बल्ब जलाने के लिए उठ कर स्विच बोर्ड तक जाने की जरूरत नहीं होगी. घर या ऑफिस के किसी भी कमरे में रहते हुए स्विच बोर्ड को ऑपरेट किया जा सकता है. यह उपकरण तैयार किया है एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर के चार छात्र चंदन कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार शुक्ल और चंद्र प्रकाश शर्मा ने.

इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में थर्ड इयर के इन छात्रों ने रिमोट कंट्रोल स्विच बोर्ड बनाया है. अंतिम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट के तहत दो महीने शोध करने के बाद छात्रों ने स्विच बोर्ड व रिमोट में लगनेवाले कंपोनेंट की उपलब्धता की जानकारी ली. उसके बाद इसे तैयार किया.

कैसे काम करता है रिमोट कंट्रोल स्विच बोर्ड : रिमोट में ट्रांसमीटर और इनकोडर लगा है. जबकि स्विच बोर्ड में रिसीवर, डिकोडर, आइसी और कंट्रोल सर्किट है. बोर्ड आम तौर बने स्विच बोर्ड जैसा ही है, लेकिन इनमें स्विच की जगह प्लग होल्डर लगा है. घर, ऑफिस या किसी स्थान पर लगे स्विच बोर्ड में छात्रों द्वारा तैयार की गयी सर्किट या उसे बदल कर रिमोट कंट्रोल स्विच बोर्ड लगाया जा सकता है. यह रिमोट से जुड़ा होता है, जो 200 मीटर तक की परिधि में काम करता है. एक से दूसरे कमरे में रहते हुए भी रिमोट से घर के पंखे, बल्ब, टय़ूबलाइट, फ्रिज, कूलर, मोटर आदि को ऑपरेट किया जा सकता है. बीच में दीवार आदि से यह बाधित नहीं होता. इसे बनाने में मात्र 600 रुपये खर्च हुए हैं.

कहां-कहां उपयोग : छात्रों ने बताया कि इस बोर्ड को उन्होंने सेंपल के तौर पर तैयार किया है. इसे आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है. उसे घर, ऑफिस के अलावा कल-कारखानों में उपयोग में लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें