23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13-14 को भारी बारिश!

पूर्वानुमान. 11-12 सितंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद सितंबर माह में एक हफ्ते में ही करीब 300 मिमी बािरश हो चुकी है. जमशेदपुर : शहर अौर आसपास के क्षेत्रों में 14 सितंबर 2016 तक बारिश से पूरी तरह से निजात मिलने की संभावना कम ही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले […]

पूर्वानुमान. 11-12 सितंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद
सितंबर माह में एक हफ्ते में ही करीब 300 मिमी बािरश हो चुकी है.
जमशेदपुर : शहर अौर आसपास के क्षेत्रों में 14 सितंबर 2016 तक बारिश से पूरी तरह से निजात मिलने की संभावना कम ही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
जबकि 11 व 12 सितंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम थोड़ा साफ भी रह सकता है. वहीं विभाग के अनुसार 13 व 14 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहर में सितंबर माह में अब तक 295.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिछले 2 सितंबर को 2.4, 3 सितंबर को 10.8 व 4 सितंबर को 57.9, 5 सितंबर को 115.9, 6 सितंबर को 58.8 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. वहीं गुरुवार (8 सितंबर) 49.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी.
सामान्य से नीचे तापमान. पिछले चार दिनों से बादल व बारिश की वजह से तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.0 व न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले दो दिन तक बादल व बारिश की संभावना को देखते हुए तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है.
राज्य के ऊपर निम्न दबाव, गति धीमी. विभाग के अनुसार राज्य के ऊपर वायुमंडल में अभी निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. चूंकि इसके आगे बढ़ने की गति धीमी है, इस कारण अगले 48 घंटे तक बादल छाये रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
नदी का जलस्तर नीचे, पर बाढ़ का खतरा बरकरार. लगातार चौथे दिन बारिश थमने के बावजूद सुवर्णरेखा व खरकई का जलस्तर घटा है, लेकिन निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.
जमशेदपुर बाढ़ सेल के रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को सुवर्णरेखा का जल स्तर सामान्य से सवा सात मीटर ज्यादा रहा. हालांकि डेंजर लेवल से तीन मीटर पानी नीचे है. इसी तरह खरकई का जल स्तर सामान्य से पांच मीटर ज्यादा रहा है,जो खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है. इधर, धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने कहा कि सभी निकायों और जमशेदपुर सीओ को बारिश के मौसम में हर दिन अलर्ट रखने को कहा गया है.
डिमना डैम के दो फाटक फिर खुले, उमड़ी सैलानियों की भीड़
मानगो स्थित डिमना डैम का जलस्तर डेंजर लेवल 529 फीट से अधिक हो जाने के कारण गुरुवार को इसके दो गेट फिर खोले गये. लगातार हुई बारिश के कारण इस सप्ताह दूसरी बार यहां दो गेट खोले गये हैं. इस दौरान यहां सैलानियों की भीड़ जुट गयी है. तेज बहाव में जान को जोखिम में डालकर लोग मछली पकड़ने या मस्ती करते हुए नजर आये. डैम का गेट सुबह ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक खुला रहा इसके बाद उसे बंद कर दिया गया है. जुस्को प्रवक्ता राजेश राजन के अनुसार, जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. डेंजर लेवल पार करने की स्थिति में डैम का फाटक खोला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें