छापेमारी के लिए एसडीओ व एसपी ने बुधवार को बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया. एसडीओ सूरज कुमार ने बुधवार को बताया कि शहर में नन बैंकिंग कंपनियां एजेंटों के माध्यम से अवैध रूप से मोटी राशि की वसूली कर रहे है. डेली अौर मंथली टर्म में यह राशि दोगुना, तीनगुणा करने, 10 माह वाले व 20 माह वाले चिट फंड में एक मुश्त में मोटी राशि मिलने का लालच देकर लोगों के पैसे लेकर फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
Advertisement
अवैध वसूली करने वाले कार्यालय होंगे सील, 30 अवैध नन बैंकिंग पर कार्रवाई आज से
जमशेदपुर: रिजर्व बैंक व वित्त विभाग के नियमों की अनदेखी कर जमशेदपुर में 30 नन बैंकिंग कंपनियां संचालित की जा रही है. प्रशासन ने इन्हें चिह्नित कर लिया है. इन कंपनियों के खिलाफ गुरुवार से पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई शुरू होगी. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने थानावार दंडाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने […]
जमशेदपुर: रिजर्व बैंक व वित्त विभाग के नियमों की अनदेखी कर जमशेदपुर में 30 नन बैंकिंग कंपनियां संचालित की जा रही है. प्रशासन ने इन्हें चिह्नित कर लिया है. इन कंपनियों के खिलाफ गुरुवार से पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई शुरू होगी. धालभूम एसडीओ सूरज कुमार ने थानावार दंडाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारी बल की तैनाती इसके लिए कर दी है.
थानावार सूची उपलब्ध करायी. गुरुवार से चलाये जाने वाले अभियान के लिए थानावार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में संचालित नन बैंकिंग कंपनियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
कहां -कौन तैनात
साकची : दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, मानगो : जगदीश प्रसाद यादव, विशेष पदाधिकारी, एनएनएसी.
जुगसलाई : सुरेंद्र प्रसाद, विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगरपालिका, कदमा : स्मिता कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी.
बिष्टुपुर: अनीता कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी.
सीतारामडेरा : राजश्री बाखला, कार्यपलक दंडाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement