इसी वार्ता पर चर्चा के बाद अनशन समाप्त किया गया. मो जावेद ने बताया कि अनशन समाप्त कर दिया गया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही चेतावनी दी है कि 19 सितंबर तक जिला प्रशासन कोई निर्णय नहीं लेता है तो 20 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन भाजपा छोड़कर सभी दलों को साथ लेकर किया जायेगा. मो जावेद ने अनशन स्थल पर आकर हौसला बढ़ाने वाले सभी राजनीतिक, गैर राजनीतिक दलों के लोगों का आभार जताया है.
अनशन समाप्त करने के अवसर पर शकील अनवर, कन्हाई पुष्टि, मो अलीम, मो वजीर, सरफू, राजन सिंह, रिंकू, मनोज, मुन्ना, रहमतुल्लाह, भोलू सिंह समेत अन्य दुकानदार मौजूद थे.