कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह ने तथा संचालन केंद्रीय सदस्य राहुल सिंह ने किया. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य जटा शंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, छात्र मोरचा के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति मोरचा के अध्यक्ष राजेश मुखी, टेल्को ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक चौहान, बारीडीह मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह समेत काफी संख्या में झाविमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
दूसरी अोर बारीडीह चौक पर आयोजित अभिनंदन सह ज्वाइनिंग समारोह में गगन दीप समेत 25 युवकों ने झाविमो की सदस्यता ली. कार्यक्रम में कोल्हान प्रभारी सुमित श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, तापस बरूवा, दिलीप प्रेम, वंदना नामता, मिट्ठू सरकार, टीसी श्रीवास्तव, सुधीर चंद्र चौधरी, राम किशोर मिश्रा, रिंकू तिवारी, विवेक कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.