21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश जारी रही, तो तीन वर्षों के बाद खुलेगा डिमना का फाटक

पटमदा. लगातार बारिश के कारण इस साल डिमना लेक का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. अभी डिमना लेक में जलस्तर 525-526 फीट के करीब पहुंच चुका है. तीन फीट और पानी बढ़ने पर यह खतरे के निशान को छू लेगा. माना जा रहा है कि एक-दो दिन और लगातार बारिश हुर्इ तो […]

पटमदा. लगातार बारिश के कारण इस साल डिमना लेक का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. अभी डिमना लेक में जलस्तर 525-526 फीट के करीब पहुंच चुका है. तीन फीट और पानी बढ़ने पर यह खतरे के निशान को छू लेगा. माना जा रहा है कि एक-दो दिन और लगातार बारिश हुर्इ तो डिमना का फाटक खोलना पड़ेगा.
तीन साल पूर्व लेक में पानी बढ़ने पर डिमना डैम का फाटक खोला गया था. सुवर्णरेखा नहर निर्माण से पूर्व दलमा व आसपास के गांव का पानी डिमना लेक में गिरता था. तब लगातार बारिश होने पर लेक का समय-समय पर फाटक खोलना पड़ता था. लेकिन अब दलमा व आसपास गांवों का पानी सुवर्णरेखा नहर में चला जाता था. निचले इलाकों से पुराना हलुदबनी, बोंटा, भुइयांसिनान, लायलम व पुनसा गांव की ओर बहता हुआ पानी ही बहकर डिमना लेक तक पहुंच पाता है.
डैम में बड़ी-बड़ी मछलियां. लायलम के मुखिया देवेन सिंह ने बताया कि तीन साल से डिमना लेक का फाटक नहीं खुलने से इसमें रेहू, कतला आदि मछलियां बड़ी-बड़ी हो चुकी हैं. डैम का फाटक खुलते ही बड़ी-बड़ी मछलियां पानी के साथ बाहर निकलती हैं. इससे गांव के लोग आसानी से मछली पकड़ लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें