जमशेदपुर: यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गयी है. शुक्रवार को क्लब के अध्यक्ष और टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन, दि कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत अन्य लोगों के बीच वेज रिवीजन पर हस्ताक्षर किये गये.
यह समझौता 1 दिसंबर 2012 से 30 नवंबर 2017 तक प्रभावी रहेगा. इसमें कर्मचारियों को एरियर देने का भी निर्णय हुआ.
समझौता वार्ता में क्लब के उपाध्यक्ष उज्जवल चक्रवर्ती, ज्योति प्रकाश, विश्वनाथ राय, महासचिव कपिल मोदी, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कमेटी मेंबर मुकेश अग्रवाल, यूनियन की ओर से डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कोषाध्यक्ष, कमेटी मेंबर डीके पांडेय, दीपक मुखर्जी, एवी राव, एस संमुगम समेत अन्य लोग मौजूद थे.