22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये प्रभारी प्राचार्य का विरोध, हंगामा

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. वहीं विरोध व स्वागत के बीच नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में वरिष्ठ शिक्षक डॉ सनत मंडल ने पदभार संभाला. कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक समेत झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) कार्यकर्ताओं ने डॉ मंडल को प्रभारी […]

जमशेदपुर: मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. वहीं विरोध व स्वागत के बीच नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में वरिष्ठ शिक्षक डॉ सनत मंडल ने पदभार संभाला. कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक समेत झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) कार्यकर्ताओं ने डॉ मंडल को प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने पर विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी व हंगामा मचाया.

पदभार ग्रहण करने के दौरान हेमंत पाठक व समर्थकों ने संबंधित पत्र (हेंड ओवर टेक ओवर) झपट लिया. इसके बाद प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर दी. उन्होंने कहा कि डॉ मंडल को प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने का निर्णय निरस्त किये जाने तक प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी जारी रहेगी. विरोध व हंगामा करनेवालों में अरुण मुर्मू, मो सरफराज, प्रेम प्रकाश दूबे, रजनी दास, जगराज सिंह, पप्पू यादव, सुजीत, मोंटी, सुदामा व अन्य शामिल थे.

समारोह कक्ष के बाहर धरना. इससे पूर्व कॉलेज के वोकेशनल विभाग में कॉमर्स व बीबीए की ओर से डॉ डीपी शुक्ल को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. समारोह के दौरान डॉ मंडल को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाये जाने संबंधी जानकारी मिली. जानकारी मिलते हुए हेमंत पाठक समेत समर्थक समारोह कक्ष के बाहर धरना पर बैठ गये और विरोध जताया.
आजसू ने किया स्वागत. झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने भी डॉ डीपी शुक्ल को विदाई दी और नये प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल का स्वागत किया. इसमें राजा सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश दास, अंकित कुमार, दीपक व अन्य शामिल थे.
एबीएम कॉलेज में भी हुआ था विरोध. विश्वविद्यालय द्वारा डॉ सनत कुमार मंडल को एबीएम कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था. लेकिन झारखंड छात्र मोरचा समेत अन्य छात्र संगठनों ने भी उनका विरोध किया था. विरोध के बाद विश्वविद्यालय को अंतत: अपना फैसला वापल लेना पड़ा था.
जेसीएम-अभाविप में कहा-सुनी
जेसीएम द्वारा प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी किये जाने के बाद इसे लेकर जेसीएम व अभाविप कार्यकर्ताओं में कहासुनी भी हुई. अभाविप प्राचार्य कक्ष में लगा ताला खोलने की मांग कर रहा था. लेकिन जेसीएम कार्यकर्ताओं ने ताला नहीं खोला. डॉ सनत मंडल पर कई आरोप लगाते हुए जेसीएम ने उनके स्थान पर किसी अन्य वरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बनाने की मांग करता रहा. कहा कि मांग पूरी होने तक प्राचार्य कक्ष का ताला नहीं खुलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें