जमशेदपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह अौर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से शहर के तीन सरकारी हाइ स्कूलों का निरीक्षण किया.
उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर यह निरीक्षण किया गया. इसमें दोनों पदाधिकारियों ने जमशेदपुर हाइ स्कूल, आदिवासी उच्च विद्यालय, भालूबासा अौर टाटा वर्कर्स यूनियन हाइ स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थागत कमियों को चिन्हित किया. जमशेदपुर हाइ स्कूल में एक कमरे में कचरा भरा हुआ था. डीइअो-आरकेपी सिंह ने यहां टिप्पणी की है कि जिस तरह कचरे कमरे में जमा कर रखा गया है ऐसा लग रहा है कि 10-15 साल से कमरे की सफाई नहीं की गयी थी.
शहर में डेंगू व कई अन्य बीमारियाें के फैलाव को देखते हुए तत्काल कचरे को साफ करने का आदेश पदाधिकारियों ने दिया. टाटा वर्कर्स हाइ स्कूल अौर भालूबासा आदिवासी हाइ स्कूल में भवन जर्जर मिले तो लैब अौर लाइब्रेरी नाम के लिए ही था. स्कूल में पीने के पानी अौर शौचालय की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी. डीइअो ने प्रधानाचार्य को कहा कि वे सुधर जायें, नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.