Advertisement
मटकी फोड़ने पिस्तौल लेकर पहुंचा, गिरफ्तार
गोविंदपुर जमशेदपुर. गोविंदपुर पुलिस ने जनता स्कूल के पास आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में देशी तमंचा चमकाने वाले अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुई है. वहीं उसका साथी बबलू पांडेय मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अमित कुमार सिंह को जेल भेज दिया […]
गोविंदपुर
जमशेदपुर. गोविंदपुर पुलिस ने जनता स्कूल के पास आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में देशी तमंचा चमकाने वाले अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी लोडेड पिस्तौल भी बरामद हुई है. वहीं उसका साथी बबलू पांडेय मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने अमित कुमार सिंह को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जनता मैदान में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान अमित कुमार सिंह व बबलू पांडेय अपने साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर नशे की हालत में पहुंचे. कुछ देर तक दोनों ने मटकी फोड़ का कार्यक्रम देखा. लेकिन जब मटकी नहीं फूटी तो अमित ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और भीड़ में घुस कर कहने लगा कि अगर किसी से मटकी नहीं फूट रही है, तो वह उसे पिस्तौल की गोली से फोड़ देगा. उसके हाथ में पिस्तौल देख भीड़ छिटक गई. इसी बीच किसी ने गोविंदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसका साथी बबलू पांडेय भागने में सफल रहा. अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे बबलू पांडेय ने ही पिस्तौल दी थी. बबलू पांडेय पिस्तौल कहां से लाया है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने बताया कि दोनों पेशे से व्यवसायी हैं. दोनों गोविंदपुर के रहने वाले है. उनका पूर्व में कोई भी अापराधिक इतिहास नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement