हालांकि चांडिल पुलिस का कहना है कि प्रदीप बाइक पर अकेला था. चांडिल पुलिस के मुताबिक घटना शाम चार बजे की है. वहीं दूसरी तरफ चांडिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक प्रदीप कांदरबेड़ा से पिकनिक मनाने के बाद बाइक से लौट रहा था. एनएच 33 पर गड्ढे में बाइक का चक्का जाने से उसने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बाइक खड़े ट्रक से जा टकरायी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद चंपिया कॉलोनी में मातम छा गया. प्रदीप के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है.