जमशेदपुर: राष्ट्रीय ध्वज का कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा उपयोग पर रोक लगाने की मांग करते हुए भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह खनूजा (काले) ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
सुप्रीम कोर्ट में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में थोड़ा बदलाव कर अपनी पार्टी का झंडा बनाकर राष्ट्रीय भावना से खिलवाड़ का मामला श्री काले ने उठाते हुए इस पर रोक लगाने की प्रार्थना की है. अपनी याचिका में श्री काले ने बताया है कि कांग्रेस अपने पार्टी के झंडे में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र की जगह हाथ, एनसीपी घड़ी और तृणमूल कांग्रेस फूल और तृण प्रदर्शित करती हैं. बाकी सभी कुछ राष्ट्र ध्वज की तरह ही है. याचिका में श्री काले ने भारत सरकार, कांग्रेस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस और चुनाव आयोग को आदेश जारी कर राष्ट्र ध्वज का दुरुपयोग रोकने की मांग की है.
सभी पहलुओं को देखने के बाद केस
मैंने कई वर्षो से इस मुद्दे को उठाया है. न्याय कहीं से नहीं मिला तो मैंने लीगल राय लेने के बाद यह केस फाइल की है. सुनवाई सात फरवरी को होगी, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
-अमरप्रीत सिंह खनूजा (काले)
यह अपने तरह का पहला केस
यह देश में अपने तरह का पहला मामला है, जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा तिरंगे के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इससे पहले तिरंगा गुटखा या तिरंगा के अन्य तरीके से इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गयी थी, लेकिन यह पहला मौका है. उम्मीद है कि इस मामले में न्याय मिलेगा.
-अंकुर मित्तल, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट (काले के पैरवीकार)