जमशेदपुर: कांग्रेस सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने गुरूवार को जजर्र एनएच 33 का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सांसद श्री बलमुचू ने पाया कि एनएच फोर लेन का काम शुरू नहीं हुआ है.
साथ ही घाटशिला में गालुडीह से आगे बहरागोड़ा की ओर दस किलोमीटर रोड काफी जजर्र है, यहां मरम्मत का कार्य हुआ ही नहीं है.बहरागोड़ा के समीप सिम्प्लेक्स कंपनी ने रिपेयर वर्क किया है, लेकिन वह घटिया क्वालिटी का है.
एनएच पर रिपेयर का उक्त स्थिति देखने के बाद भड़के सांसद श्री बलमुचू ने एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जमकर क्लास ली. वहीं एनएचआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने वन विभाग के क्लीयरेंस नहीं होने का रोना रोया. इस पर सांसद ने कहा कि जहां तक वन विभाग की क्लीयरेंस (एनओसी) का मामला है, तो उसके लिए वह हर संभव मदद करेंगे.सांसद ने बताया पिछले दिनों एनएच 33 को फोर लेन बनाने और उक्त काम होने तक रिपेयर वर्क के लिए 31 दिसंबर का समय सीमा केंद्रीय भू-तल परिवहन, ट्रांसपोर्ट मंत्री आस्कर फर्नाडींस ने दिया था. लेकिन उक्त अवधि में काम पूरा नहीं हुआ. जो काफी दु:खद है. एनएच की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री दूंगा. सांसद श्री बलमुचू ने एनएच में गैर जिम्मेवार एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के संकेत दिये है.
पारडीह-डिमना से निरीक्षण शुरू किया.सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू ने पारडीह-डिमना से एनएच 33 का निरीक्षण शुरू किया, जो बहरागोड़ा तक गये. जिसमें एनएच में एक दर्जन से अधिक जजर्र वाले जगहों को चिह्न्ति किया. अंत में एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बिंदूवार पूछताछ की.