28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी चीनी के मूल्य में करीब 50 फीसदी बढ़ोतरी, नये राशन कार्ड पर 26/ किलो चीनी

जमशेदपुर: नये राशन कार्ड पर अब 26 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी मिलेगी, जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रतिकिलो 18.35 रुपये की दर पर चीनी मिलती थी. इस संबंध में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक विभाग ने पूर्वी सिंहभूम समेत सभी जिलों के डीसी को पत्र भेज कर सूचित किया है. […]

जमशेदपुर: नये राशन कार्ड पर अब 26 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी मिलेगी, जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रतिकिलो 18.35 रुपये की दर पर चीनी मिलती थी. इस संबंध में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक विभाग ने पूर्वी सिंहभूम समेत सभी जिलों के डीसी को पत्र भेज कर सूचित किया है.

जिले के 4.15 लाख कार्डधारी प्रभावित होंगे
चीनी के मूल्य में बढ़ोतरी से पूर्वी सिंहभूम के 4,15,729 कार्डधारी प्रभावित होंगे. इसमें पटमदा के 19,154, बोड़ाम के 16,176. गोलमुरी सह जुगसलाई के 73,724. घाटशिला के 23,779, पोटका 49, 278, मुसाबनी 18,180, डुमरिया 11,672, धालभूमगढ़ 14,711, गुड़ाबांदा में 7,301, चाकुलिया 2,227, बहरागोड़ा 37,979, मानगो अक्षेस 31,914. जमशेदपुर अक्षेस 76,723, जुगसलाई नगरपालिका में 8,253, चाकुलिया नगर परिषद में 2,608 कार्डधारी शामिल हैं.
चीनी बांटने का पुराना पैटर्न बदला : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले राशन कार्ड पर कार्डधारी को पहले माह दो किलो, दूसरे माह एक किलो, तीसरे माह दो किलो अौर चौथे माह एक किलो की मात्रा के क्रम से चीनी देने का नियम बना था, लेकिन अब प्रत्येक माह दो किलो चीनी देने का निर्णय लिया है.
बिहार के ठेकेदार को मिला चीनी आपूर्ति का ठेका
सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के दस जिलों में चीनी आपूर्ति करने का ठेका बिहार के मेसर्स प्रतीक इंटरप्राइजेज, मौर्या काॅम्प्लेक्स, पटना को मिला है. पहले महाराष्ट्र के ठेकेदार मेसर्स टाटिया को चीनी आपूर्ति का काम दिया गया था.
अगस्त अौर सितंबर माह की चीनी का आबंटन मिला
राज्य सरकार की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के चालू वित्तीय वर्त 2016-17 में अगस्त अौर सितंबर माह का 16,776 क्वींटल चीनी आबंटन होने से संबंधित पत्र मुख्यालय पहुंच गया है. हालांकि अबतक की चीनी की आपूर्ति नहीं हुई है.
चार माह की चीनी की आपूर्ति नहीं
चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह में झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत दूसरे जिले की चीनी की आपूर्ति नहीं की है.
चीनी अब 26 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी. राज्य सरकार ने नयी दर से चीनी देने का आदेश दिया है. अभी 2016-17 में अगस्त अौर सितंबर माह के चीनी आबंटन का आदेश आया है.
– डीके तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें