जमशेदपुर: बुधवार को टाटा स्टील स्टीलेनियम हॉल में 10वां वार्षिक स्पेशल शाबाशी अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के दौरान उपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को खास तौर से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन थे. उन्होंने टाटा स्टील, इंडिया ऑपरेशंस के विभिन्न विभागों में कार्यरत 32 कर्मचारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया. साथ ही कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ भारत के चुनिंदा टूरिस्ट लोकेशन में परिवार के साथ चार दिन व तीन रातों का एक बोनांजा हॉलीडे पैकेज देकर सम्मानित किया गया.
क्या है शाबाशी अवार्ड : एचआरएम विभाग द्वारा संचालित शाबाशी अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2002-03 में कंपनी के सभी नन-ऑफिसर्स के लिए की गयी थी. सेफ्टी, इन्वायर्नमेंट, क्वालिटी, एफिसिएन्सी, कार्य अनुशासन, सहकर्मियों एवं टीम के सदस्यों के लिए कंसर्न, चेंज इनिसिएटिव एवं सृजनशीलता की दृष्टि से उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों को प्रतिवर्ष स्पेशल शाबाशी अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है. अबतक 238 कर्मचारियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.