Advertisement
दुष्कर्म के बाद हत्या
बच्ची के नाना के घर किराये पर रह रहे नीरज ने अपने भांजे सन्नी के साथ रची थी साजिश नन्ही माही को दिनभर साकची-पार्क घुमाया, शाम में की हत्या जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागान एरिया से लापता साढ़े तीन वर्ष की बच्ची माही कौर से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या के मामले में नीरज […]
बच्ची के नाना के घर किराये पर रह रहे नीरज ने अपने भांजे सन्नी के साथ रची थी साजिश
नन्ही माही को दिनभर साकची-पार्क घुमाया, शाम में की हत्या
जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागान एरिया से लापता साढ़े तीन वर्ष की बच्ची माही कौर से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या के मामले में नीरज गोप तथा उसके भांजे सन्नी गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नीरज गोप माही के नाना के घर किरायेदार था. किराया विवाद के बाद जबरन घर खाली कराने के विवाद को लेकर हत्या करने की बात उसने स्वीकार की है. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
एसएसपी ने कहा कि 16 अगस्त को दिन में 11.30 बजे सन्नी गोप (पूर्व परिचित होने के कारण) माही कौर को उसके घर से अपने साथ ले गया. पहले सिदगोड़ा बाजार में उसे मिठाई खिलायी और फिर साकची ले गया और वहां से जुबिली पार्क घुमाने के बाद सन्नी बच्ची को शाम सिदगोड़ा कृष्णा रोड स्थित एक पुराने र्क्वाटर में ले गया. शाम सात बजे नीरज गोप के आने के बाद सन्नी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और नीरज ने गला घोंटकर उसकी हत्या की. दोनों रात होने का इंतजार कर रहे थे. रात में दोनों ने बच्ची को छठ घाट में फेंक दिया.
18 अगस्त को सुबह बच्ची का शव मिला. बच्ची की मां सोनी कौर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आयी थी. प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी केएन मिश्रा, सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह तथा सीतारामडेरा थानेदार राजेश रंजनलाल भी मौजूद थे. र्क्वाटर से जब्त किया सामान . एसएसपी ने बताया कि जिस र्क्वाटर में बच्ची के साथ दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की गयी, उस र्क्वाटर की पुलिस ने छानबीन के दौरान काफी कुछ जब्त किया है. जब्त सामानों की फोरेंसिक जांच भी पुलिस करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement