जमशेदपुर :आइसीएसइ काउंसिल की अोर से हर साल होने वाले प्रतिष्ठित फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल अॉल इंडिया स्कूल डिबेट के नेशनल फाइनल में इस बार लोयोला स्कूल ने रिकॉर्ड बनाया है. जूनियर अौर सीनियर दोनों ही केटेगरी में लोयोला स्कूल के विद्यार्थी ने फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया है. अब 25 सितंबर को लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में उक्त नेशनल डिबेट का फाइनल होगा. काउंसिल की अोर से होने वाले इस डिबेट में देश भर के स्कूलों को चार जोन में बांटा गया है.
सभी जोन के फाइनलिस्ट के बीच मुकाबला होगा. जूनियर केटेगरी ( 9 वीं अौर 10 वीं ) में लोयोला स्कूल की टीम में अग्निघ घोष अौर आदित्य नाथ को स्थान मिला है. जबकि सीनियर केटेगरी ( 11 वीं अौर 12 वीं ) में मुस्कान मश्चरक अौर विजित श्रीनिवास को स्थान मिला है.
कोलकाता में सिटी फाइनल राउंड का आयोजन किया गया था. लोयोला स्कूल ने जहां दोनों ही केटेगरी में स्थान बनाया है वहीं शहर के ही लिटिल फ्लावर स्कूल की टीम को भी जूनियर केटेगरी ( 9 वीं अौर 10 वीं ) के फाइनल में स्थान मिला है. एलएफएस की टीम में एरीन गांगुली अौर जी. विष्णु शामिल हैं. राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में जूनियर अौर सीनियर दोनों ही केटेगरी में लोयोला स्कूल के विद्यार्थी की इंट्री से स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी चार विद्यार्थियों से काफी उम्मीद है, भरोसा है कि पूर्व की तरह इस बार भी स्कूल चैंपियन बनेगा.