गम्हरिया: आरआइटी थाना क्षेत्र को वाया यशपुर सरायकेला को जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क जगह-जगह पर धंसने लगी है. इसके कारण एक ट्रैक्टर के असंतुलित हो जाने के कारण उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक नारायणपुर पंचायत के घाघी निवासी छुटू सरदार (30 वर्ष) था. यह दुर्घटना बुधवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सरायकेला थाना क्षेत्र के नेग्टासाइ-रांगामाटिया गांव के मध्य स्थित दुर्गामंदिर के समीप हुई. मिली जानकारी के अनुसार घाघी गांव से ईटा लदा एक ट्रैक्टर गम्हरिया की ओर आ रहा था.
ट्रैक्टर जैसे ही मंदिर के समीप पहुंचा दो दिन पूर्व बीच में धंसी सड़क के गड्ढे के कारण वह असंतुलित हो गया. जिससे ट्रैक्टर पर सवार छुटू सरदार ट्रैक्टर के आगे आ गिरा और ट्रैक्टर का आगे का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंचे झामुमो नेता लक्ष्मण महतो ने इसकी जानकारी सरायकेला पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.
छोटी पुलिया के लिए खोदे गये थे गड्ढे
ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा मंदिर से कुछ दूरी पर छोटी पुलिया (कल्वर्ट) का निर्माण कराने के लिए संवेदक द्वारा गड्ढा कराया गया था, लेकिन पुलिया का निर्माण कराये बिना ही गड्ढे में मिट्टी डाल ऊपर से सड़क का निर्माण करा दिया गया. बरसात में बड़े वाहनों के दबाव से मिट्टी नीचे धंस गया.
उपायुक्त से शिकायत करेंगे ग्रामीण
झामुमो नेता श्री महतो ने बताया कि उक्त दुर्घटना सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता की वजह से हुई. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत डीसी से कर सड़क निर्माण की जांच करवाकर निर्माता एजेंसी पर कार्रवाई तथा विभागीय स्तर पर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जायेगी. मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता छोटराय किस्कू ने भी घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए निर्माता एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी.
दो दिनों में हुए दर्जनों घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के धंसने कारण वहां उस स्थान पर गिरने से दो दिनों में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता की वजह से सड़क धंस गयी है. इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से कई लोग गिरकर घायल हुए. राहगीरों ने बताया दुर्गा मंदिर के अलावा यशपुर व एक अन्य जगहों पर भी सड़क धंस चुकी है. इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो दुर्घटनाएं होती रहेंगी. विदित हो कि उक्त मार्ग से होकर रोजाना लगभग पांच हजार मजदूर आदित्यपुर-गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने जाते हैं.