28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे टॉयलेट, यात्री शेड की सुविधा

बदलता मानगो जमशेदपुर : कुछ दिनों पूर्व तक मानगो का जिक्र होते ही गंदी बस्ती अौर बिजली-पानी की समस्या से ग्रसित क्षेत्र का ख्याल मन में आता था. लेकिन क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय की पहल अौर मानगो अक्षेस के प्रयास से अब धारणा बदल रही है. लगभग 22 करोड़ की लागत से […]

बदलता मानगो

जमशेदपुर : कुछ दिनों पूर्व तक मानगो का जिक्र होते ही गंदी बस्ती अौर बिजली-पानी की समस्या से ग्रसित क्षेत्र का ख्याल मन में आता था. लेकिन क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय की पहल अौर मानगो अक्षेस के प्रयास से अब धारणा बदल रही है.

लगभग 22 करोड़ की लागत से टू लेन न्यू पुरुलिया रोड अौर पुराना पुरुलिया रोड का निर्माण किया गया अौर दोनों सड़कें एलइडी स्ट्रीट लाइट से जगमग हो चुकी हैं. साथ ही गली-बस्तियों में भी सड़क बनायी गयी अौर लाइट लगायी जा रही है. कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह के अनुसार मानगो अक्षेस द्वारा मेन रोड व गलियों-नालियों की नियमित सफाई की जा रही है.

एनएच किनारे 55 बेड का आश्रय गृह बनाया जा रहा है जहां लोग मामूली राशि चुका कर रह सकते हैं. लगभग 43 लाख की लागत से एनएच किनारे पारडीह में दो सौ लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय अौर ऊपर के तल्ले पर कौशल विकास केंद्र बनाया जा रहा है जहां क्षेत्र के युवाअों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जायेगी. मानगो वासियों को पार्क का तोहफा मिल रहा है अौर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में नेचर पार्क बन चुका है, जबकि फॉरेस्ट तथा कुमरूम बस्ती समेत तीन अौर पार्क बनाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें