19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: विभाग व शिफ्ट बदले जाने से अस्थायी नाराज, नाइट शिफ्ट का बहिष्कार

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट 1 से 70 से ज्यादा प्रशिक्षुओं (आइपीटी व नीम) को प्लांट 3 भेजा गया है. इनके खाली जगहों पर अस्थायी कर्मियों को भेजा गया है, जिसमें अधिकांश कर्मचारी को नाइट शिफ्ट में बुलाया गया था. विरोध स्वरुप ये कर्मचारी नाइट शिफ्ट में नहीं गये. अधिकांश कर्मचारी के अनुपस्थित रहने […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट 1 से 70 से ज्यादा प्रशिक्षुओं (आइपीटी व नीम) को प्लांट 3 भेजा गया है. इनके खाली जगहों पर अस्थायी कर्मियों को भेजा गया है, जिसमें अधिकांश कर्मचारी को नाइट शिफ्ट में बुलाया गया था. विरोध स्वरुप ये कर्मचारी नाइट शिफ्ट में नहीं गये. अधिकांश कर्मचारी के अनुपस्थित रहने से उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ. ये कर्मचारी जगह बदलने का विरोध कर रहे हैं. कर्मचारियों के विरोध में यूनियन के कई पदाधिकारी कर्मचारी के साथ हैं, तो कुछ शीर्ष पदाधिकारी प्रबंधन के दबाव में साथ नही दे रहे हैं.

प्रबंधन का कहना है कि अगस्त माह में उत्पादन लक्ष्य कम होने के चलते असेंबली लाइन 2 के कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजा गया है. जहां कर्मचारियों ने रिपोर्ट नही किया. इस मामले में प्रबंधन सख्त रवैया अपनाते हुए इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय किया है. इधर, यूनियन के पहल के बाद भी प्रबंधन सुनने को तैयार नही है. मालूम हो कि नये सर्कुलर के मुताबिक प्रशिक्षुओं को जनरल शिफ्ट या ए शिफ्ट में काम लिया जाएगा. यही कारण है कि बाइसिक्स कर्मियों को नाइट शिफ्ट में भी बुलाया जा रहा है, जिसका बाइ-सिक्स कर्मी विरोध कर रहे हैं. साथ उनका यह भी कहना है कि वर्षो से एक जगह कार्य कर रहे कर्मचारियों को दूसरे जगह कार्य करने पर परेशानी हो रही है.
प्लांट थ्री में हंगामा
प्लांट थ्री में नाइट शिफ्ट की जगह जेनरल शिफ्ट में ड्यूटी में आने वाले एक बाइ-सिक्स को पंच कराकर बाहर कर दिया गया. उक्त कर्मचारी यूनियन पहुंचा, जिसके बाद यूनियन के कुछ पदाधिकारी प्लांट में गये और मैनेमंेट के डीजीएम अजीत कुमार से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले, इसके बाद यूनियन पदाधिकारियों ने हंगामा किया और वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें