27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको सेंसेटिव जोन. टास्क फोर्स ने की क्रशर व खनन की जांच, दलमा में 11 क्रशर सील

जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार के निर्देश पर पटमदा व चांडिल थाना क्षेत्र में 11 क्रशर सील किये गये. सोमवार को दलमा इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आने वाले पटमदा के धुसरा व कुंदरूकोचा क्षेत्र में एसअोआर सह एडीएम बिंदेश्वरी तातमा के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने चार बंद पड़े क्रशर के […]

जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार के निर्देश पर पटमदा व चांडिल थाना क्षेत्र में 11 क्रशर सील किये गये. सोमवार को दलमा इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आने वाले पटमदा के धुसरा व कुंदरूकोचा क्षेत्र में एसअोआर सह एडीएम बिंदेश्वरी तातमा के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने चार बंद पड़े क्रशर के स्टोर रूम को सील किया.

स्टोर रूम में बंद क्रशर मशीनें रखी हुई थीं. चार क्रशर के अलावा एक पत्थर खनन की भी जांच की गयी, लेकिन वह बंद मिला. कोल्हान आयुक्त ने पिछले माह इको सेंसेटिव जोन की बैठक में प्रतिबंधित गतिविधि के रूप में चल रहे क्रशर व खनन को बंद कर 15 अगस्त तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. टीम में डीएसपी पटमदा अमित कुमार, रेंज अॉफिसर आरपी सिंह, जूनियर इनवॉयरमेंटल इंजीनियर जीतेंद्र प्रसाद सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बी तिग्गा, जिला खनन पदाधिकारी के प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह व कारखाना निरीक्षक वीरेंद्र सिंह मुंडा शामिल थे.

चांिडल क्षेत्र में सात क्रशर सील
दलमा तराई क्षेत्र के इको सेंसेटिव जोन सालगाडीह, भादुडीह, चिलगू व चाकुलिया में सोमवार को खनन विभाग, वन विभाग व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी कर सात अवैध क्रशर को बंद करा सील कर दिया.डीएमओ संजय शर्मा ने बताया कि दलमा तराई क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे सात क्रशर को सील किया गया है. क्रशर मालिकों पर मामला दर्ज किया जायेगा. छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, माइनिंग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, फॉरेस्टर प्रकाश चंद्र आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें