जमशेदपुर : शहर में डेंगू के मरीज बढ़ रहे है. यहां पूर्व ही चार मरीजों की जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को डेंगू के सात व जापानी बुखार के तीन संदिग्ध मामले सामने आये. इसमें चार मरीज सिर्फ भुइयांडीह से है. अन्य मरीजों में एक-एक बर्मामाइंस, बागबेड़ा, बाराद्वारी व सरायकेला का निवासी है.
इसमें एक का इलाज कांति लाल अस्पताल, एक का टाटा मोटर्स व पांच का इलाज साकची स्थित डॉ अभिषेक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में चल रहा है. इसके साथ ही तीन जापानी बुखार के मरीजों का इलाज टीएमएच में किया जा रहा. इसके पहले भी भुइयांडीह में डेंगू का एक मरीज सामने आ चुका है.
जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने सभी संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइजा जांच के लिए भेज दिया. जांच रिपोर्ट से ही यह पता चलेगा कि इनमें किसी को डेंगू है या अन्य बीमारी.