बैंकॉक/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) कार्ल स्लिम की मौत 26 जनवरी को बैंकॉक के शांगरी-ला होटल की 22 वीं मंजिल से गिरने से हो गयी. वे 51 साल के थे. बैंकॉक पुलिस ने आशंका जतायी है कि टाटा मोटर्स के एमडी ने आत्महत्या की है. रपटों के अनुसार एक हस्तलिखित पत्र उस कमरे में पाया गया है जिसमें स्लिम तथा उनकी पत्नी ठहरी हुई थीं.
स्लिम 24 जनवरी को यहां आए थे और मंगलवाल को होटल छोड़ने वाले थे. पुलिस के अनुसार कमरे से बरामद तीन पन्नों का नोट सुसाइडल नोट हो सकता है. चूंकि, नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ है, इस कारण थाईलैंड की पुलिस वहां की भाषा में उस पत्र का अनुवाद करा रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि नोट में क्या लिखा है. वहां की पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल पर किसी तरह की छीना- झपटी या संघर्ष (स्ट्रगल) के कोई निशान नहीं मिले हैं.
टाटा मोटर्स के एमडी के तौर पर कार्ल स्लिम ने एक अक्तूबर 2012 को प्रभार लिया था. वे बैंकॉक में कंपनी की ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में शामिल होने गये हुए थे. जब घटना हुई, उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी सैली भी मौजूद थीं. वर्तमान में टाटा मोटर्स कठिन परिस्थितियों से जूझ रही थी. इसको लेकर कार्ल स्लिम भी लगातार मेहनत कर रहे थे. गणतंत्र दिवस के दिन भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी के सर्वोच्च पद पर आसीन कार्ल स्लिम की मौत इस तरह होना चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में टाटा मोटर्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके निधन से कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. दुख की इस घड़ी में कंपनी उनकी पत्नी और पूरे परिवार के साथ खड़ी है.
परिस्थितियां संदिग्ध
बैंकॉक के पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जिस कमरे में वे ठहरे थे, उसकी खिड़की छोटी है और इसमें से निकलने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी होगी. पुलिस लेफ्टिनेंट सोमयोत बूनयाकेयोव ने कहा कि स्लिम के कमरे में किसी तरह की हाथापाई या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं. इस कमरे में बालकनी नहीं थी बल्कि कांच की एक बड़ी बंद खिड़की तथा एक छोटी खिड़की थी जिसे खोला जा सकता था.
झकझोर देने वाली घटना
टाटा मोटर्स के एमडी कार्ल स्लिम की मौत की खबर ने हमें झकझोर कर रख दिया है. इस कठिन घड़ी में कंपनी प्रबंधन पूरी तरह उनके परिवार और पत्नी के साथ खड़ा है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगते हैं.
सायरस पी मिस्त्री, चेयरमैन, टाटा संस