जमशेदपुर: पिछले 64 सालों में देश का आंतरिक लोकतंत्र मजबूत हुआ है. अच्छा शासन देने वाली सरकार पर भरोसा जताते हुए जनता दोबारा और तीसरी बार भी मौका दे रही है. देश के लिए यह सुखद संकेत है.
अब यह तय है कि जो बेहतर काम करेगा, उसे जनता ही अवार्ड देगी. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन रविवार को टाटा स्टील के मुख्य गेट पर आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने टाटा स्टील सिक्यूरिटी, डॉग स्क्वायड, एसएनटीआइ के बैंड की धुन पर प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. सिक्यूरिटी इंचार्ज श्री चंद्रमौली के नेतृत्व में परेड प्रस्तुत किया गया.
श्री नरेंद्रन ने कहा कि हाल के दिनों में ज्यादा लोगों को वित्तीय आजादी मिली है. जिसने भी गुड गवर्नेस दिया है, उसका शासन कायम हुआ है. लोगों ने ऐसी सरकारों को चुनने के लिए जमकर मेहनत की है. अब पहले से ज्यादा पारदर्शिता आयी है और यह देश के लिए अच्छे संकेत है. उन्होंने कहा कि इस गणतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर क्षेत्र को और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. जाहे उद्योग हो, मीडिया हो या फिर सिविल सोसाइटी, सबको अपना पार्टिसिपेशन बढ़ाना होगा.
इस मौके पर टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. अपने भाषण से नरेंद्रन ने मिथक तोड़ा : टाटा स्टील के एमडी के तौर पर टीवी नरेंद्रन संभवत: पहले एमडी होंगे, जिन्होंने अपने संबोधन में राजनीतिक हालात और राजनीतिक स्थिति पर फोकस किया. श्री नरेंद्रन ने इस मिथक को तोड़ा, जिसमें यह कहा जाता है कि कॉरपोरेट के लोग राजनीति या राजनेताओं से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने राजनीतिक हालात पर अपना भाषण प्रस्तुत किया.