आदित्यपुर. बरसात के कारण आदित्यपुर व आसपास में डायरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है. अधिकांश नर्सिंग होम में डायरिया, मलेरिया व वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. डॉ केआर हांसदा ने बताया कि साईं नर्सिंग हो में काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. जिसका उचित इलाज किया जा रहा है. नर्सिंग होम में एक ब्रेन मलेरिया का भी मरीज पहुंचा, जिसे टीएमएच शीघ्र रेफर कर दिया गया.
डायरिया के प्रति विभाग सतर्क : डॉ मुर्मू ने बताया कि बरसात के दिनों में डायरिया की शिकायत अधिक मिलती है. इसके प्रति स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. डायरिया से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गयी है. चिकित्सकों व सहियाओं के माध्यम लोगों को डायरिया से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं. साथ ही इसकी शिकायत मिलते ही आवश्यक दवा व ओआरएस का घोल उपलब्ध कराया जा रहा है.
पानी गर्म करके पीयें : डायरिया, मलेरिया व वायरल फीवर से बचने के लिए पानी को उबालकर पीयें, साथ ही बाहर के सामान खाने से परहेज करें.