रवानगी के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आदिवासी हो समुदाय अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए जमशेदपुर से राजधानी रांची तक पदयात्रा कर रहा है. हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पिछले 25-30 साल से की जा रही है. लेकिन भाषा आंदोलन अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा, साहित्य, संस्कृति व सामाजिक धरोहरों को जीवित रखने के लिए जनांदोलन जारी रखेंगे. जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक सड़क से सदन तक आंदोलन चलता रहेगा. अब हो समुदाय को उनका हक व अधिकार देना ही होगा.
Advertisement
हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, 5 को रांची पहुंचेगा हो मार्च
जमशेदपुर: हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर करीब 1500 युवा पदयात्रा पर सोमवार को रांची रवाना हुए. सुबह 9 बजे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने साकची मुख्य गोलचक्कर से युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पदयात्रा आदिवासी हो समाज युवा महासभा के बैनर तले हो […]
जमशेदपुर: हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग को लेकर करीब 1500 युवा पदयात्रा पर सोमवार को रांची रवाना हुए. सुबह 9 बजे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने साकची मुख्य गोलचक्कर से युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पदयात्रा आदिवासी हो समाज युवा महासभा के बैनर तले हो रही है, जो पांच अगस्त को रांची पहुंचेगी. पदयात्रा में झारखंड, प. बंगाल, ओड़िशा, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं बेंगलुरू के प्रधिनिधि शामिल हैं.
ये थे मौजूद
पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह हेंब्रम, सरायकेला जिला अध्यक्ष मंगल सिंह जामुदा, केंद्रीय शिक्षा सचिव बीरसिंह बिरूली, राजेश कंडेयांग, उपेंद्र बानरा, सुशील सांवैया, शेरसिंह, बाबूलाल बोयपाई, दुगाई कुंकल, रामलक्ष्मण सामद, डेबिड सिंह बानरा, ओडिशा से लक्ष्मीधर सिंह तियु, पंजाब से संजय बोयपाई, महाराष्ट्र से विशाल कंडेयांग, बंग्लोर से पवन लागुरी, टीसी केराई, सुरा गागराई, गीता सुंडी, रमेश हांसदा, बाबू नाग, सीताराम बारी समेत मौजूद थे.
कई संगठनों ने दिया समर्थन
हो भाषा पदयात्रा को रवाना करने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद् व समाज के लोग साकची पहुंचे थे. सुबह करीब 9 बजे साकची मुख्य गोलचक्कर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. संताल, उरांव, मुंडा व अन्य जनजातीय समुदाय के लोगों ने भी हो समाज के इस जनांदोलन का आगे बढ़कर समर्थन किया है. वे भी अपने पारंपरिक झंडे के साथ पहुंचे थे
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा जायेगा
5 अगस्त रांची पहुंचने के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष सुरा बिरूली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पांच मांगों पर चर्चा भी करेगा. उन्हें जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की मांग करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement