19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: एमडी ऑनलाइन में यूनियन कमेटी मेंबर के सवालों पर बोले नरेंद्रन, सुरक्षा से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं

जमशेदपुर : कंपनी के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इस पर कंपनी विशेष ध्यान दे रही है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. सुरक्षा से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील के […]

जमशेदपुर : कंपनी के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इस पर कंपनी विशेष ध्यान दे रही है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. सुरक्षा से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने सोमवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दौरान टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर करम अली, एलडी वन के एचएसएम विभाग के शेखर पाल और झरिया माइंस वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संतोष महतो ने एमडी से सवाल किये.
अस्पताल का हो जीर्णोद्धार : एलडी वन, एचएसएम के शेखर पाल ने कहा कि जहांगीर मेमोरियल अस्पताल के प्रथम तल को रिनोवेट करके कई अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की गयी हैं. इसी तरह शेष बचे तलों को भी रिनोवेट किया जाये. इस पर एमडी ने विचार करने का आश्वासन दिया.
ब्लड बैंक के पास से हटे अवैध निर्माण : टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर करमअली ने बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक के पीछे गैरज बनाने के लिए जमीन स्वीकृत की गयी थी. अब वहां अवैध रूप से एक बिल्डिंग बनायी जा रही है. इससे क्षेत्र में शोर व प्रदूषण फैल रहा है. इससे ब्लड बैंक में संग्रहित रक्त संक्रमित हो सकता है. एमडी ने इस दिशा में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. बताया गया कि धातकीडीह स्थिति ठक्कर बप्पा स्कूल के पास बने वर्कर्स फ्लैट के समीप अवैध रूप से एक ब्यूटी पार्लर बना लिया गया है. जहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. एमडी ने जुस्को को इस संबंध में जांच के आदेश दिये. वहीं सायरन बजाने की प्रथा को फिर से शुरू करने की मांग की गयी.
आइएल 6 का दिया जाये प्रशिक्षण
माइंस से संतोष महतो ने मांग की कि आइएल-छह में अधिकारी बनने के लिए कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाना चाहिए.इस पर एमडी ने आने वाले दिनों में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.
एनएस ग्रेड के प्रोमोशन का रास्ता खुला : शहनवाज
एमडी ऑनलाइन के दौरान एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के प्रोमोशन का रास्ता खोलने की जानकारी यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने दी. श्री आलम ने बताया कि एक से दो दिन के भीतर एक से दूसरे ब्लॉक में जाने का रास्ता खुल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें