परसुडीह थाना में महिलाओं ने दी लिखित जानकारी, एक महिला ने बाइक बेचकर चुकायी किश्त
Advertisement
महिलाओं का समूह बना लाखों का लोन लेकर फरार परसुडीह
परसुडीह थाना में महिलाओं ने दी लिखित जानकारी, एक महिला ने बाइक बेचकर चुकायी किश्त जमशेदपुर : परसुडीह के खखड़ीपाड़ा में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं के नाम पर दीपारानी दास लाखों रुपये का लोन लेकर फरार हो गयी. पीड़ित महिलाएं कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम परसुडीह थाने गयी और लिखित शिकायत की […]
जमशेदपुर : परसुडीह के खखड़ीपाड़ा में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं के नाम पर दीपारानी दास लाखों रुपये का लोन लेकर फरार हो गयी. पीड़ित महिलाएं कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम परसुडीह थाने गयी और लिखित शिकायत की है. ठगी का शिकार राशि कैवर्तो ने तो अपनी बाइक बेचकर नॉन बैंकिंग कंपनी से ली गयी लोन की किश्त अदा की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिलाओं ने बताया कि दीपारानी दास ने पांच-पांच महिलाओं का एक समूह तैयार किया. इसके बाद महिलाओं को नॉन बैंकिंग कंपनी से लोन दिलाने का झांसा दिया.
दीपारानी ने महिलाओं को कहा कि वह लोन दिलाने के बाद उन्हें हर माह ब्याज देगी और किश्त भी वह खुद बैंक में जमा करेगी. लोभ में आकर दो दर्जन से अधिक महिलाएं दीपारानी के झांसे में आ गयी. लोन लेने के बाद कुछ माह तक दीपारानी ने किश्त जमा की. कुछ को ब्याज घर तक पहुंचाया. इधर कुछ दिनों से दीपारानी किश्त भी जमा नहीं कर रही है और न ही महिलाओं को मासिक ब्याज दे रही है. महिलाएं दीपारानी को खोजने उसके घर गयीं तो पता चला कि दीपारानी फरार हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement