28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्ती के बीच सामाजिक सरोकार का कॉकटेल

एक्सएलआरआइ एनुअल फेस्ट शुरू जमशेदपुर : गिटिर-पिटिर अंगरेजी के बीच ही बिजनेस स्कूल के विद्यार्थियों ने जहां फुटबॉल ग्राउंड पर अपना दम खम दिखाया, वहीं उन्होंने सामाजिक सरोकार को भी बखूबी प्रदर्शन किया. दरअसल, शुक्रवार से एक्सएलआरआइ में एनुअल फेस्ट वलहल्ला की शुरुआत हुई. इस फेस्ट के दायरे को इस बार बढ़ाया गया. रविवार को […]

एक्सएलआरआइ एनुअल फेस्ट शुरू

जमशेदपुर : गिटिर-पिटिर अंगरेजी के बीच ही बिजनेस स्कूल के विद्यार्थियों ने जहां फुटबॉल ग्राउंड पर अपना दम खम दिखाया, वहीं उन्होंने सामाजिक सरोकार को भी बखूबी प्रदर्शन किया. दरअसल, शुक्रवार से एक्सएलआरआइ में एनुअल फेस्ट वलहल्ला की शुरुआत हुई.
इस फेस्ट के दायरे को इस बार बढ़ाया गया. रविवार को इसका समापन किया जायेगा. …बच्चे मुझे राहुल गांधी लगते हैं. इंटरनेट अौर यू-ट्यूब पर अपनी कॉमेडी के जरिये धमाल मचाने वाले मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान तय समय से थोड़ी देर के बाद टाटा अॉडिटोरियम पहुंचे. साधारण से दिखने वाले जाकिर ने अपनी कॉमेडी में युवा वर्ग को पूरी तरह से केंद्र में रखा. आते ही उन्होंने सेकेंड इयर के विद्यार्थियों से पूछा कि आपके बैच में कितनी लड़कियां हैं.
सभी ने एक साथ कहा 68. इस पर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि उंगली पर गिन रखी है, बड़े कम हैं यार. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब मैं कार्यक्रम के लिए आ रहा था तो किसी ने पूछा कि माचिस है, इस पर मैं बड़ा चौंका कि आखिर इसे मेरे बचपन का नाम कैसे पता क्योंकि बचपन में मैं काफी दुबला था. बात धीरे-धीरे बॉलीवुड तक पहुंची अौर कहा कि आज कल एक गाना खूब चल रहा है, हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए. इस गाने में डांस करने वाला कोई अौर नहीं अभिषेक बच्चन है. वह ठीक भी कर रहा है, जिस तरह से उसका कैरियर चल रहा है उसके लिए शनि की साढ़े साती चल रही है. जाकिर ने कहा कि मुझे बच्चे बड़े प्यारे लगते हैं, लेकिन वे राहुल गांधी जैसे लगते हैं.
आज परफॉर्म करेंगे सिंगर निखिल डिसूजा
एक्सएलआरआई में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रांशु ने कहा कि इस साल कार्यक्रम का थीम स्ट्रीट्स आर कॉलिंग है. जिसे देखते हुए िवद्यार्थियों के साथ ही शहर के नागरिकों के लिए भी स्ट्रीट डांस और स्ट्रीट प्ले जैसे कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. शहर के वीमेंस कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज के विद्यार्थियों को इस बार खास तौर पर वलहल्ला में फैशन शो में शामिल किया गया है.शनिवार को गायक निखिल डिसूजा शो और बैट्ल ऑफ बैंड्स भी कार्यक्रम की खासियत होंगे. संवाददाता सम्मेलन में वलहल्ला संयोजन टीम के सदस्य लक्षिता िमत्तल, अभिषेक पांडे, नवनीत राजीव, अतुल कुमार सिंह भी उपस्थित थे. रन फॉर जमशेदपुर में दौड़ेंगे 15 सौ लोग. रविवार को सुबह 6.30 बजे से रन फॉर जमशेदपुर का आयोजन होगा. यह एक्सएलआरआइ से शुरू होकर एक्सएलआरआइ में पुन: आकर खत्म होगा। यह 5 और 10 किलोमीटर दो वर्ग में होगा. फंड जमा कर 1 लाख देंगे ज्ञानदा एनजीओ को. इस वर्ष वलहल्ला के मार्फत फंड रेज कर एनजीओ ज्ञानदा के 1 लाख रुपये की मदद करेंगे. इसके साथ ही जीविका समेत 4 एनजीओ को नि:शुल्क स्टॉल भी दिया गया है.
यूं पलटी मेरी किस्मत : जाकिर
जाकिर खान ने एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में पत्रकारों से बातचीत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूं तो जब बच्चा था तो कई प्लेन से खेलता था तो सोचता था कि पायलट बनूंगा, फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो देखा कि साइंटिस्ट को बड़ी इज्जत मिलती है, तो साइंटिस्ट बनने का लक्ष्य बनाया, मां के घुटने में दर्द रहता था तो सोचा डॉक्टर बन जाऊं अौर ग्रेजुएशन में बायोटेक लेकर पढ़ाई की, लेकिन मन नहीं लगा अौर के सेकेंड इयर में पढ़ाई छोड़ दी. रेडियो में नौकरी करने लगा, लेकिन जब स्थायी रूप से बहाल करने की बात आयी तो सरकार ने कहा कि ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, इसके बाद एक दोस्त ने 2011 में कहा कि स्टैंड अप कॉमेडी कर ले, अौर यहीं से किस्मत पलटी. अब कॉमेडी करने के साथ ही फिल्में लिखने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें