जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में 29 जुलाई से नैतिकता सप्ताह मनाया जा रहा है जो चार अगस्त चलेगा. कंपनी के जनरल ऑफिस में कार्यक्रम के दौरान समूह के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, कार्यकारी निदेशक (सीवीबीयू) रवि पिसरोडी के संदेश कंपनी के अधिकारियों एवं यूनियन के ऑफिस बियररों को दिखाया गया.
इस मौके पर प्लांट हेड एबी लाल, एजीएम (आंतरिक अंकेक्षक) किलोल लहिरी व एथिक्स काउंसलर ने सभी को टाटा कोड ऑफ कंडक्ट की जानकारी दी. कर्मचारियों के साथ-साथ वेंडर व सप्लायर के साथ कैसा व्यवहार करना है, जिम्मेवार, भ्रष्टमुक्त, पारदर्शी माहौल कैसे कायम करना है, इसकी भी जानकारी दी गयी.कर्मचारियों को टाटा कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करने की बात कही गयी.