जमशेदपुर: टाटा स्टील के फ्लैट प्रोडक्ट प्लानिंग का मैनिंग व इंसेंटिव बोनस फाइनल हो गया. मैनेजमेंट एवं यूनियन की ओर से शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. इसके तहत हर कर्मचारी को औसतन एक हजार रुपये तक का लाभ होगा.
समझौते पर मैनेजमेंट की ओर से डिप्टी वीपी मैन्युफैरिंग सुधांशु पाठक, चीफ बीबी दास, रामेश्वर सिंह, एन राजेश के अलावा यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, सहायक सचिव आरके सिंह ने हस्ताक्षर किया. समझौते में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को भी शामिल होना था, लेकिन वे निजी कारणों से शामिल नहीं हो पाये. करीब तीन घंटे तक चली मीटिंग के बाद इसको फाइनल किया गया. कर्मचारियों को यहां आइबी में काफी नुकसान हो रहा था.
इस नुकसान की भरपाई की गयी है और बेहतर समझौता करने का दावा किया गया है. यह पहला मौका है कि मैनिंग और आइबी दोनों मसला एक साथ हल कर लिया गया है. चूंकि, पांच विभागों को मिलाकर इस विभाग के कर्मचारी काम करते हैं, इस कारण इसको सामंजस्य बैठाने में देर हुई और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसे मंजूरी दी गयी.