27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल

जमशेदपुर: नौ बैंक यूनियनों की संयुक्त संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. गुरुवार को हड़ताल की पूर्व संध्या पर बैंककर्मी व अधिकारी हड़ताल के समर्थन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष से शाम 5.30 बजे जुलूस निकालेंगे. यह जुलूस बैंक ऑफ […]

जमशेदपुर: नौ बैंक यूनियनों की संयुक्त संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 29 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. गुरुवार को हड़ताल की पूर्व संध्या पर बैंककर्मी व अधिकारी हड़ताल के समर्थन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष से शाम 5.30 बजे जुलूस निकालेंगे.

यह जुलूस बैंक ऑफ बड़ौदा के समक्ष जाकर सभा में तब्दील हो जायेगा. जुलूस का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट कमिटी के अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह, महासचिव सुजीत घोष, उपमहासचिव एसके अदख व आरबी सहाय करेंगे. इस फोरम के अंतर्गत नौ यूनियन जिसमें कर्मचारी यूनियन के पांच (आॅल इंडिया बैंक इम्प्लाइज़ एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक यूनियन, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर, इंडियन नेशनल बैंक इंप्लाइज फेडरेशन) और ऑफिसर यूनियन के चार (आॅल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, आॅल इंडिया बैंक ऑफिसर कांफेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कांफेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक) ऑफिसर शामिल है.

हड़ताल में शामिल रहेंगे: बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, काॅरपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें