27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पुल नहीं बना तो जायेंगे जेल : डीसी

घाटशिला/जमशेदपुर: घाटशिला प्रखंड स्थित सुवर्ण रेखा नदी के अमाइनगर घाट पर पांच साल से बन रहे पुल का बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने निरीक्षण किया. वहां उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के एसडीओ दीपक शर्मा से पुल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. श्री शर्मा से डीसी ने पूछा कि पुल का निर्माण […]

घाटशिला/जमशेदपुर: घाटशिला प्रखंड स्थित सुवर्ण रेखा नदी के अमाइनगर घाट पर पांच साल से बन रहे पुल का बुधवार को उपायुक्त अमित कुमार ने निरीक्षण किया. वहां उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के एसडीओ दीपक शर्मा से पुल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. श्री शर्मा से डीसी ने पूछा कि पुल का निर्माण कार्य कब से चल रहा है.

अभी तक पुल का काम पूरा नहीं हुआ है. पुल का काम कब तक पूरा करना था. श्री शर्मा ने जवाब दिया कि पुल का निर्माण 2012 में शुरू हुआ. 2014 में पुल का काम पूरा करना था. डीसी ने उनसे कहा कि वे अगस्त के प्रथम सप्ताह में दोबारा पुल का निरीक्षण करने आयेंगे. अगर पुल का काम पूरा नहीं मिला, तो कार्रवाई करते हुए जेल भेज देंगे. डीसी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

पुल से आवागमन होने लगा है. स्थिति देखने से नहीं लगता है कि इसका काम अभी पूरा होगा. एसडीओ ने उन्हें बताया कि पुल की रेलिंग का काम बाकी है. बेयरिंग का काम अभी जारी है. इसे भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा. डीसी ने उनसे पूछा कि पुल का काम कब तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगस्त तक इसे पूरा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें