जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हॉकी ग्राउंड में श्वानों (डॉग) ने अपने अनुशासित आचरण से सबको आश्चर्य चकित कर दिया . जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय डॉग शो के पहले दिन 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें अंतरराष्ट्रीय ब्रिड के श्वान ने ओबिडियेंट राउंड में जो प्रदर्शन किया, उसकी हर किसी ने मुक्त कंठ से तारीफ की.
वहीं देसी ब्रिड ने भी सबको हैरत में डाल दिया. इस दौरान कई ब्रिड ने कमाल दिखाया. एक बार में ही करीब सात राउंड की सारी प्रतियोगिता में अपना सबने लोहा मनवाया.
पहले दिन प्रथम पुरस्कार टाटा मोटर्स के तनवीर श्वान बेल्जियन शेफर्ड को तथा द्वितीय टाटा की ब्यूटी श्वान बेल्जियन शेफर्ड को मिला उदघाटन समारोह नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय डॉग शो के आयोजन के दौरान उदघाटन समारोह नहीं हुआ. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो के निधन के कारण ऐसा किया गया. किसी तरह का रंगारंग आयोजन नहीं हुआ.