28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्कर्स कॉलेज: पार्ट वन व टू का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये 500 छात्र-छात्राएं, गेट में तालाबंदी, हंगामा

जमशेदपुर:परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर फिर विरोध शुरू हो गया है. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इस बार स्नातक पार्ट वन व टू के करीब 500 छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने से रोका गया है. इसे लेकर शुक्रवार को छात्र संघ समेत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने कॉलेज […]

जमशेदपुर:परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर फिर विरोध शुरू हो गया है. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इस बार स्नातक पार्ट वन व टू के करीब 500 छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने से रोका गया है. इसे लेकर शुक्रवार को छात्र संघ समेत छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने कॉलेज में हंगामा मचाया. कॉलेज भवन के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर सभी धरना पर बैठ गये और कोल्हान विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी की. वे 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे.

उनका कहना था कि रोके गये छात्र-छात्राओं से शपथ-पत्र लेकर परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति प्रदान की जाये. करीब आधा घंटा कॉलेज गेट में ताला बंद रहा, इसके बाद खोला गया. इसके बाद भी छात्र गेट के समक्ष धरना पर बैठे रहे. अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा. इसके बाद कॉलेज परिसर में स्थित सामान्य हुई.

कल रैली की शक्ल में जायेंगे सीएम आवास. छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि यदि शनिवार तक शपथ-पत्र के आधार पर परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं मिलती है, तो रविवार, 24 जुलाई को कॉलेज परिसर से रैली निकाली जायेगी. इसमें परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. रैली सिदगोड़ा स्थित मुख्यमंत्री के आवास तक जायेगी. वहां मुख्यमंत्री से मिल कर छात्र अपनी मांग रखेंगे. बावजूद तीन चार दिनों के अंदर परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं मिली, तो आगामी दिनों में कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव-प्रदर्शन व आमरण अनशन करेंगे. फर्जी हस्ताक्षर के दो मामले. वर्कर्स कॉलेज में शिक्षकों का फर्जी हस्ताक्षर कर परीक्षा फार्म जमा किये जाने के भी मामले सामने आये हैं. जानकारी के अनुसार कॉलेज में अब तक दो छात्रों द्वारा ऐसा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर यथासंभव प्रयास किया जा रहा है. करीब 26 हजार रुपये खर्च करके लगातार अनुपस्थित रहनेवाले छात्र-छात्राओं के घर नोटिस भेजा गया. इसके बाद अनुपस्थित रहने वाले स्नातक पार्ट वन व टू में करीब 500 छात्र-छात्राएं परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये हैं. इसमें कॉलेज स्तर से कुछ नहीं किया जा सकता.
डॉ डीपी शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य, वर्कर्स कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें