Advertisement
बिना परमिट दौड़ रहीं द्रुतगामी बसें
जमशेदपुर: टाटा-रांची मार्ग पर बिना परमिट की बसें दौड़ रही हैं. बस संचालकों ने इसकी शिकायत राज्य के परिवहन सचिव व जिला परिवहन पदाधिकारी से की है. शिकायत में बताया गया है कि मानगो बस स्टैंड के बाहर से इन बसों का परिचालन किया जा रहा है. इन बसों का रंग झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित बस […]
जमशेदपुर: टाटा-रांची मार्ग पर बिना परमिट की बसें दौड़ रही हैं. बस संचालकों ने इसकी शिकायत राज्य के परिवहन सचिव व जिला परिवहन पदाधिकारी से की है. शिकायत में बताया गया है कि मानगो बस स्टैंड के बाहर से इन बसों का परिचालन किया जा रहा है. इन बसों का रंग झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित बस सेवा से मिलता-जुलता है.
जबकि परिवहन विभाग से इन बसों को टाटा-रांची मार्ग पर परिचालन का परमिट नहीं दिया है. झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित बस की तरह बसों का मॉडल होने से यात्री भी धोखा खा जा रहे हैं. बिना परमिट बसों का परिचालन होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. सरकार ने नवंबर माह में पीपी मोड के तहत झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित बस सेवा की शुभारंभ की थी.
नही हट सका सरकारी स्टैंड से कब्जा
संयुक्त परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद भी मानगो सरकारी बस स्टैंड से निजी बस संचालकों का कब्जा नहीं हट सका है. संयुक्त परिवहन आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी पत्र जारी कर बस स्टैंड से निजी बसों की पार्किंग रोकने का आदेश दिया था. उक्त आदेश में सरकारी बस स्टैंड में केवल झारखंड द्रुतगामी वातानुकूलित बसों एवं अधीनस्थ बसों की पार्किंग का आदेश देने की बात कही गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement