Advertisement
हॉस्टल में छापेमारी पर छात्रों का प्रदर्शन
जमशेदपुर : अॉपरेटिव कॉलेज स्थित अनुसूचित जाति हॉस्टल में 15 जुलाई की रात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के खिलाफ झारखंड छात्र मोरचा, एनएसयूआइ अौर हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद छात्र मोरचा के कोल्हान अध्यक्ष अरुण मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय आदिवासी […]
जमशेदपुर : अॉपरेटिव कॉलेज स्थित अनुसूचित जाति हॉस्टल में 15 जुलाई की रात पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के खिलाफ झारखंड छात्र मोरचा, एनएसयूआइ अौर हॉस्टल के छात्रों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के बाद छात्र मोरचा के कोल्हान अध्यक्ष अरुण मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंप कर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 15 जुलाई की रात डेढ़ बजे शहर के विभिन्न थाना की पुलिस हॉस्टल में जबरन प्रवेश कर गये अौर जांच के नाम पर हॉस्टल में रखे सामानों को उठा-पटक किया.
कई पेटियों के तालों को तोड़ा गया तथा सहयोग के बावजूद छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. रसोई घर से कलछुल, चिमटा, खेलकूद की सामग्री तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रदीप कुमार मुर्मू के इस्तेमाल में आने वाला तीर कमान जब्त कर ले गये.
अरुण मुर्मू ने 14 जुलाई को कॉलेज में हुई घटना में पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दूसरे पक्ष के छात्रों की अब तक जांच तक नहीं की गयी, जबकि उन लोगों द्वारा गोली भी चलायी गयी थी. उनका पिस्तौल भी जब्त नहीं हुआ है.
अरुण मुर्मू ने कहा है कि दूसरे पक्ष से झगड़ा करने वाले छात्र को अॉपरेटिव कॉलेज के नहीं थे, जिसमें से दो का पहचान पत्र प्रशासन को भी सौंपा गया था. केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री से आदिवासी छात्रों की हित में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में सुमित किस्कू, जय नारायण मुंडा, संजय कुमार, संजय गगदराई समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement