28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की सीट घटाये जाने पर विरोध

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में इंटर की सीट घटाये जाने पर गुरुवार को कॉलेज छात्र संघ ने विरोध जताया. संघ ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल से मिल कर इंटर आर्ट्स की सीटें बढ़ाने की मांग की. इस क्रम में प्रभारी प्राचार्य को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. संघ […]

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में इंटर की सीट घटाये जाने पर गुरुवार को कॉलेज छात्र संघ ने विरोध जताया. संघ ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो ओपी खंडेलवाल से मिल कर इंटर आर्ट्स की सीटें बढ़ाने की मांग की. इस क्रम में प्रभारी प्राचार्य को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.
संघ की ओर से कहा गया कि पिछले वर्ष तक कॉलेज में इंटर आर्ट्स की 600 से अधिक सीटें थीं. उसे अब घटा कर 512 कर दिया गया है. इस कारण अनेक विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा है. वे हर दिन कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. इस पर प्रभारी प्राचार्य प्रो खंडेलवाल ने सीटें बढ़ाये जाने के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद के पत्र लिखने व आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया. प्रभारी प्राचार्य से मिलनेवालों में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल किस्कू, अजय देवगम, इंदर हेंब्रम, एस मुर्मू, विशु सरदार, बाबू लाल मार्डी, गणेश बेसरा, सन्नी कांडियांग, सुनील बास्के समेत अन्य शामिल थे.
छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल किस्कू व इंदर हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर विद्यार्थी इस कॉलेज में पढ़ने आते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मैट्रिक पास विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. ऐसे में कॉलेज में सीटें घटाये जाने या संख्या निर्धारित किये जाने से कई विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है. इसलिए वे सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें