जमशेदपुर: दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के इको सेंसेटिव जोन में चल रहे अवैध खनन व भंडारण को बंद करने का वन विभाग को निर्देश दिया गया है. अवैध खनन के खिलाफ दायर केस पर गठित जिला प्रशासन की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. वन विभाग के अलावा खनन विभाग को कहा गया है कि अवैध खनन को रोके जाने के साथ-साथ उनके खिलाफ झारखंड खनिज विक्रेता नियमावली 2007 के समनुदान नियमावली 2004 और खान व खनिज (विकास व विनियमन) अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने को कहा गया है.
स्थायी चिमनियों को भी बंद करने का आदेश. जांच में यह पाया गया है कि क्षेत्र में कई ईंट भट्ठों की चिमनियां स्थायी रूप से चल रही हैं. उन्हें भी बंद करने का आदेश दिया गया है. इको सेंसेटिव जोन के नियमों को कानूनी तौर पर लागू करने के लिए स्थायी चिमनियों के मालिकों पर दबाव बनाया जायेगा.
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विभाग के साथ समन्वय कर खनन विभाग काम कर रहा है, सबके खिलाफ मुकदमा दायर होगा.
संजीव मंडल, जिला
खनन पदाधिकारी