कदमा के एम2 टाइप के 160, बर्मामाइंस के एस टाइप के 44 क्वार्टर, कदमा के एल 5 टाइप के क्वार्टर को तोड़ना है, जिसके लिए आवंटन बंद कर दिया गया है. एग्रिको एल 6 क्वार्टर, कदमा टीआर टाइप, एक्सएन टाइप सिदगोड़ा, बारीडीह स्थित के 2 टाइप के क्वार्टरों का आवंटन बंद कर दिया गया है. इन सारे क्वार्टरों को तोड़कर डबल किया जाना है.
Advertisement
क्वार्टरों के लिए नयी सीनियरिटी लिस्ट जारी
जमशेदपुर: टाटा स्टील में क्वार्टरों के लिए नयी सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी गयी है. एक सितंबर से इसको नये सिरे से लागू किया जायेगा. इसके लिए सारे विभागों से सभी क्वार्टर के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. 10 अगस्त तक सारे आवेदन को जमा कर देने को कहा गया है. इसके लिए नया प्वाइंट […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में क्वार्टरों के लिए नयी सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी गयी है. एक सितंबर से इसको नये सिरे से लागू किया जायेगा. इसके लिए सारे विभागों से सभी क्वार्टर के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. 10 अगस्त तक सारे आवेदन को जमा कर देने को कहा गया है. इसके लिए नया प्वाइंट भी जारी किया गया है.
कई फ्लैट व क्वार्टर का एलॉटमेंट बंद किया
कई क्वार्टरों और फ्लैट के एलॉटमेंट को बंद कर दिया गया है. इसको तोड़कर बनाया जाना है, जिस कारण यह कदम उठाया गया है. इसके तहत साकची एम2 टाइप, टीआर टाइप के 42, एसएम टाइप के आवंटन को बंद कर दिया गया है, जो साकची रवींद्र भवन के आसपास है. इसके अलावा साकची काशीडीह स्ट्रेट माइल रोड के पास 188 एल2 टाइप, 124 एल1 टाइप, 22 एल 4 टाइप के क्वार्टरों का आवंटन बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement