जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर निवासी टेंपो चालक आसिफ अली पर मंगलवार की रात 10 बजे बोतल बम से हमला किया. घटना में आसिफ बुरी तरह से जख्मी हो गया.
पुलिस ने आसिफ का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया. सूचना पाकर डीएसपी, मानगो थाना,आजादनगर थाना तथा एमजीएम थाना की पुलिस पहुंच गयी. घटनास्थल से बोतल बम के कांच के टुकड़े बरामद किये गये हैं. आशीफ ने पुलिस को बताया है कि पीछे से एक व्यक्ति पैदल आया और उस पर बम से हमला कर भाग गया. उलीडीह थाना में आसिफ अली के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. आसिफ ने बताया है कि वह घर के पास टेंपो खड़ा कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहा था. इस बीच बोतल बम से हमला हुआ. टेंपो का ग्लास टूट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया. आसिफ को सिर में ज्यादा चोट लगी है.
पूर्व विवाद पर नजर
पुलिस के मुताबिक एक वर्ष पूर्व एक मामले में आसिफ अली ने काना फिरोज और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले में काना फिरोज समेत कई लोग जेल में बंद थे. हाल में काना फिरोज जेल से छूटा है. पुलिस को अंदेशा है कि हमला का कारण उक्त विवाद हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है.