28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी कॉलेजों के प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी

जमशेदपुर: टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को कॉलेजों के शिक्षकों ने अपने-अपने कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की. इस कारण कॉलेजों में कहीं-कहीं कक्षाएं प्रभावित हुईं. दूसरी ओर बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व गोलममुरी स्थित एबीएम कॉलेज में आंदोलन का असर नहीं देखा गया. […]

जमशेदपुर: टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को कॉलेजों के शिक्षकों ने अपने-अपने कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की. इस कारण कॉलेजों में कहीं-कहीं कक्षाएं प्रभावित हुईं. दूसरी ओर बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व गोलममुरी स्थित एबीएम कॉलेज में आंदोलन का असर नहीं देखा गया.

वहीं टाकू के अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल रांची में शिक्षा मंत्री से मिला. बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा वेतन रोक दिये जाने का शिक्षक विरोध कर रहे हैं. तालाबंदी के बाद कॉलेजों में शिक्षक दिन भर प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना पर बैठे रहे. इस दिन के आंदोलन की समीक्षा करते हुए टाकू ने इसे सफल बताया.

स्थानांतरण के विरोध में शिक्षा मंत्री से मिला टाकू : दूसरी ओर टाकू के अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रांची में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से मिला. डॉ प्रसाद ने बताया कि शिक्षा मंत्री से विश्वविद्यालय का स्थानांतरण आदेश स्थगित कराने की मांग की गयी. इस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि स्थानांतरण के अलावा अन्य किसी बिंदु पर शिक्षा मंत्री से बात नहीं हुई. प्रतिनिधिमंडल में टाकू के महासचिव डॉ राजेंद्र भारती, डॉ राजीव कुमार व प्रो आरआर राकेश शामिल थे.
आज धरना व आमसभा : टाकू की ओर से बताया गया कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार तालाबंदी सफल रही. बुधवार को शिक्षक अपने-अपने कॉलेज में धरना देंगे. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में टाकू की आमसभा होगी. सभा में आंदोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी.
जेसीएम ने किया स्थानांतरण का स्वागत : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने का झारखंड छात्र मोरचा ने स्वागत किया है. मोरचा के पवन सिंह ने बताया कि कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के दृष्टिकोण से यह विश्वविद्यालय का सराहनीय कदम है.
वर्कर्स कॉलेज में कक्षाएं निर्धारित समय से चलीं
इधर मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी के दौरान भी कक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित हुईं. समय-समय पर कक्षाएं लेने के बाद शिक्षक धरना में शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शिक्षकों के आंदोलन के दौरान कक्षाएं बाधित करने की शिकायत की गयी थी. इस संबंध में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें