28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की चाय पी हो, तो देंगे 15 लाख

सियासत. कांग्रेस ने पीएम पर फिर साधा निशाना, डॉ. अजय ने दी चुनौती जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के मामले व उनकी डिग्री को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बाेला है. दोनों मामलाें में प्रधानमंत्री द्वारा ढोंग करने व देशवासियों से फर्जीवाड़ा करने का आरोप रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय […]

सियासत. कांग्रेस ने पीएम पर फिर साधा निशाना, डॉ. अजय ने दी चुनौती
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने के मामले व उनकी डिग्री को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर हमला बाेला है. दोनों मामलाें में प्रधानमंत्री द्वारा ढोंग करने व देशवासियों से फर्जीवाड़ा करने का आरोप रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में लगाया.
डॉ अजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथाें चाय पीने वाले या मोदी के साथ स्कूल-कॉलेज में पढ़ायी करने वाला काेई भी एक शख्स सामने आये, तो जिला कांग्रेस कमेटी उन्हें 15 लाख रुपये का इनाम देगी. इनाम लेने वाले को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के पास तिलक पुस्तकालय में सप्रमाण आवेदन जमा कराना होगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी ने देश की महंगाई कम करने की घोषणा की है उसी तरह झारखंड के मुख्यमंत्री ने बस्तियों को मालिकाना हक देने की घोषणा की. न महंगाई कम हुई आैर न ही मालिकाना मिला.यूपी चुनाव के लिए 15-20 दिन में रणनीति स्पष्ट करेेंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने बताया कि यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस आगामी 15-20 दिन में रणनीति स्पष्ट करेगी. गंठबंधन के एक सवाल पर डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस पर पूर्व बोलना उचित नहीं है.
बलमुचू के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग, दूर करेंगे. बलमुचू-विजय खां के हालिया रार के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि बलमुचू के साथ जो भी मिसअंडरस्टैंडिंग हुई है, उसे बंद कमरे में दूर करेंगे. ये मौजूद थे. राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, आनंद बिहारी दूबे, सरायकेला-खरसावां कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देबु चटर्जी, प. सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू, राणा सिंह, संजय सिंह आजाद आदि.
पांकी विधायक देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई होगी
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि झारखंड राज्यसभा चुनाव में पार्टी हाइकमान का फैसला नहीं मानने वाले पांकी विधायक देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई होगी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने इस बावत राष्ट्रीय अनुशासन कमेटी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. बीके हरि प्रसाद के दिल्ली आते ही इस संबंध में बैठक हाेगी.
कर्नाटक से सांसद बनेंगे?
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कर्नाटक से राज्यसभा सांसद बनने के एक सवाल पर कहा कि यह महज अफवाह है. उन्होंने कहा, ‘जमशेदपुर समेत झारखंड से उन्हें प्यार है, यहां का मैं बेटा हूं.’ उन्होंने झारखंड से प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष बनने के सवाल को भी अफवाह करार दिया.
डॉ अजय व आनंदमय पात्रो विवाद सलटा!
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ साकची थाना में लिखित शिकायत करने वाले कांग्रेसी आनंदमय पात्रो के बीच सुलह हो गयी है. रविवार को हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता के संवाददाता सम्मेलन में आनंदमय पात्रो मीडिया के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आये. पूछने पर आनंदमय पात्रो ने सिर हिलाकर अब सबकुछ ठीक होने के बात की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें