जमशेदपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को मार्च 2018 तक पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. एसएमपी के नये प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने शुक्रवार को पदभार लेने के बाद यह बात कही. इससे पूर्व प्रभात खबर से बातचीत में ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि ईंचा बायीं नहर में 19 किलोमीटर में से 70 फीसदी काम पूरा हो गया. यहां लाइनिंग का काम कुछ बचा है.
इसी तरह ईंचा दायीं नहर 30 किलोमीटर में 80 फीसदी काम पूरा हो गया. 30 किलोमीटर 10 डिस्ट्रीब्यूटरी हैं, इसमें 6 का निर्माण पूरा हो गया है.यह दोनों काम मार्च 2017 तक पूरा हो जायेगा. इसी तरह खरकई बराज का 60 फीसदी काम पूरा हो गया है. प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि चांडिल बायीं मुख्य नहर से जुड़े माइनर डिस्ट्रीब्यूटरी अौर वाटर कोर्स (नाली) बनाने का काम जल्द पूरा किया जायेगा, ताकि जिले के सुदूर गांव के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि 0-78 किलोमीटर तक 36 माइनर डिस्ट्रीब्यूटरी बन गये है. इससे 20 हजार हेक्टेयर खेतों में पटवन किया जा रहा है.
एक ही पदस्थापित. प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में मैनपावर की कमी है. भू-अर्जन के लिए कुल पांच पद स्वीकृत है, लेकिन एक ही भू-अर्जन पदाधिकारी पदस्थापित है.