Advertisement
6.19 करोड़ का अंडरब्रिज पानी निकासी में हुआ फेल
जमशेदपुर : पिग्मेंट के पास नया रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) बनने से शहर के लोगों को यह उम्मीद थी कि बिष्टुपुर से टाटानगर स्टेशन आने-जाने में आसानी होगी. इसके लिए रेलवे ने करोड़ों रुपये खर्च कर जुगसलाई पिग्मेंट गेट के पास अंडर ब्रिज बनाया, लेकिन ड्रेनेज को बनाना ही भूल गये. करीब 6.19 करोड़ रुपये खर्च […]
जमशेदपुर : पिग्मेंट के पास नया रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) बनने से शहर के लोगों को यह उम्मीद थी कि बिष्टुपुर से टाटानगर स्टेशन आने-जाने में आसानी होगी. इसके लिए रेलवे ने करोड़ों रुपये खर्च कर जुगसलाई पिग्मेंट गेट के पास अंडर ब्रिज बनाया, लेकिन ड्रेनेज को बनाना ही भूल गये. करीब 6.19 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी जुगसलाई पिगमेंट के पास बना अंडरब्रिज परेशानी का सबब बन गया है.
बुधवार को हुई तेज बारिश ने अंडरब्रिज की गुणवत्ता की पोल खुल गयी. बारिश से जलजमाव हो गया व लोगों को उसी के बीच जाना पड़ा. रेल अंडर ब्रिज (आरयूबी) पर जल जमाव इतना हो गया कि चार पहिये वाहन भी आधे से अधिक डूबते नजर आये. लोगों का पार होना मुश्किल हो गया. जानकारी के अनुसार यहां बरसात के पानी की निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गयी है..
पुराने अंडरब्रिज से नहीं ली सबक
पिग्मेंट गेट के पास पुराने अंडर ब्रिज के पास लग रहे जाम और जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे की ओर से नया आरयूबी का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. पुराने आरयूबी पर बरसात के मौसम में पानी भर जाने के कारण लोगों का पार होना मुश्किल है. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद नया आरयूबी बनाया तो गया, लेकिन इस पुराने आरयूबी की समस्या को ध्यान में नहीं रखा गया, जिस कारण राहगीरों की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है.
सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) से बातचीत
सवाल : नया आरयूबी बनने के बाद भी जाम की स्थिति बन रही है ऐसा क्यों?
जबाव : आरयूबी के पास बरसात के पानी के जमने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. जल्द ठीक कर दिया जायेगा.
सवाल : क्या आरयूबी के नीचे ड्रेनेज बनाया गया है?
जबाव : नहीं, नया आरयूबी की डिजाइन ऐसी है कि ड्रेनेज बनाने की जरूरत नहीं है. इसे पुराने आरयूबी के ड्रेनेज से जोड़ कर पानी निकालने का रास्ता बनाया गया है.
सवाल : ड्रेनेज से जोड़ने के बाद भी जल जमाव क्यों?
जबाव : नगर पालिका और पुराना आरयूबी दोनों के ड्रेन जाम होने के कारण जल जमाव हो रहा है. इसे साफ करने और क्राॅस लाइन से ड्रेन से जोड़ने का काम किया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी.
फिर से सड़क की खुदाई शुरू, नहीं होगा जल जमाव
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) ने बताया कि आरयूबी पर जल जमाव को समाप्त करने के लिए रेलवे की ओर से काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने नये आरयूबी से पाइप लाइन निकाल कर उसे पुराने आरयूबी के ड्रेनेज से मिलाने का काम गुरुवार को शुरू कर दिया. इससे जल जमाव आरयूबी पर नहीं हो पायेगा. सीनियर डीइएन (कोडिनेशन) ने बताया कि रेलवे अपने पैस खर्च कर नगरपालिका के ड्रेन को भी साफ कराने का काम शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement