साकची से सुंदरनगर रूट को तुरामडीह तक ले जाकर इसकी पहल की गयी है. योजना के अनुसार साकची से न्यू बारीडीह की बसों का विस्तार बारीडीह बस्ती तक, साकची सेे खड़गाझार का घोड़ाबांदा चौक तक, साकची से कांड्रा का कांड्रा स्टेशन तक, साकची से डिमना का बिग बाजार तक और साकची से बागबेड़ा का मतलाडीह तक विस्तार करने का प्रस्ताव है.
जेएनएसी पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल : मिनी बस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय से मिलकर सभी सिटी बसों का परिचालन अन्य रूटों में करने की मांग रखी है. हालांकि विशेष पदाधिकारी ने दिशानिर्देश के तहत परिचालन की बात कही. मौके पर अध्यक्ष चंद्रमोदन प्रसाद, राजेश प्रसाद, मनीष गुप्ता, विनय सिंह, महेंद्र सिंह, चेतन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.